देहरादून, जुलाई 26 -- देहरादून। प्रदेश कांग्रेस ने राज्यभर में जर्जर स्कूल भवनों की स्थिति को लेकर शिक्षा मंत्री पर हमला बोला है। पार्टी का कहना है कि राजस्थान के झालावाड़ के पिपलोदी गांव में हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकारी स्कूल भवनों का सुरक्षा ऑडिट कराए जाने की औपचारिक घोषणा मात्र है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में पार्टी उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा राज्य में सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों की संख्या में प्राइमरी व माध्यमिक स्कूलों के भवन जर्जर हैं। शिक्षा विभाग केवल पत्राचार कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेता है। जबकि शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत गहरी नींद में हैं। उनका ध्यान इस बात पर ज्यादा है कि राज्य में कलस्टर स्कूलों के नाम पर कैसे चौदह सौ स्कूल बंद किए जाएं। धस्माना ने कहा कि राज्यभर...