धनबाद, जून 24 -- धनबाद, मुख्य संवाददता डीसी आदित्य रंजन ने जिले की शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्तापूर्ण सुधार करने के लिए सोमवार को डीईओ, डीएसई व अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। विशेषकर शिक्षकों की उपस्थिति की निगरानी, जर्जर विद्यालय भवनों की मरम्मत, लाइब्रेरी निर्माण, पुस्तक वितरण, नोट बुक वितरण, शिक्षकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम, विद्यार्थियों के प्रोत्साहन सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि जल्द ही विद्यार्थियों के साथ साथ शिक्षकों के लिए भी लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा। मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में जिला में टॉप करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। डीईओ अभिषेक झा ने डीसी को विभिन्न स्कूलों की जर्जर स्थिति से अवगत कराया। इसपर डीसी ने जिले ...