मधुबनी, जुलाई 11 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी के शाहपुर पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चानपुरपट्टी मुसहरी टोल में पढ़ रहे करीब 100 छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को तब तक चिंता सताए रहती है जब तक उनका बच्चा वापस घर न लौट जाय। बच्चों के पढ़ाते शिक्षक कभी किताब की ओर तो कभी छत की ओर टकटकी लगाये रहते हैं, कि कही किसी बच्चे के सिर पर प्लास्टर का टुकरा न गिर जाय। भय के साये में स्कूल का संचालन किया जा रहा है। कड़ी धूप हो या कीचड़ खुले आसमान के नीचे बैठाकर बच्चों को भोजन कराना स्कूल के लिए मजबूरी बनी है। गुरूवार को की गयी पड़ताल में बच्चे कड़ी धूप के बावजूद बाहर में चापाकल के पानी बहाव के लिए बनाये गये नाली के बगल में बैठकर भोजन करते दिखे। स्कूल के हेडमास्टर लाल पासवान ने बताया कि यह उनकी मजबूरी है। बताया कि विद्यालय के दो वर्ग कक्ष एवं एक ...