गाज़ियाबाद, सितम्बर 16 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। साहिबाबाद के लाजपत नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय की बदहाल स्थिति को लेकर अभिभावकों में गहरा रोष है। स्कूल में बने कई कमरों का लेंटर काफी कमजोर हो चुका है और प्लास्टर जगह-जगह से झड़ने लगा है। इससे बच्चों की सुरक्षा पर संकट मंडरा रहा है। अभिभावकों की शिकायत पर स्थानीय पार्षद ने स्कूल की बदहाल स्थिति का संज्ञान लिया और नगर निगम को पत्र लिखकर तत्काल मरम्मत की मांग की है। साथ ही, विद्यालय में पानी की कमी की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, जिससे बच्चों और शिक्षकों दोनों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय पार्षद हिमांशु शर्मा ने बताया कि उन्होंने नगर निगम को पत्र लिख कर मरम्मत कराने की मांग की है। उन्होने बताया की विद्यालय की इमारत जर्जर हालत में है और यदि समय रहते मरम्मत नहीं की गई तो बड़ा हादसा...