मेरठ, अगस्त 4 -- भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के प्रदेश अध्यक्ष पवन गुर्जर ने मेरठ जनपद के जर्जर प्राथमिक स्कूलों को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि भाकियू संघर्ष इस मामले को लेकर सोमवार को मेरठ आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देंगे। कहा कि मेरठ में प्राथमिक विद्यालय की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। अधिकांश स्कूलों में हल्की बारिश से ही जलभराव की स्थिति बन जाती है। दीवारों से प्लास्टर गिर रहा है और छत गिरने की कगार पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...