बरेली, अगस्त 5 -- बरेली। जिले के जर्जर स्कूलों का चिन्हांकन करने के लिए आज मंगलवार पांच अगस्त से बीएसए खुद निकलेंगे। कई विद्यालयों का वह स्वयं निरीक्षण करेंगे। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों व खंडवार बीईओ विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से फोन पर हुई वार्ता में बीएसए संजय सिंह ने बताया कि निरीक्षण को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी निर्देशों के बाद बीएसए ने भी सभी बीईओ को निर्देश जारी किए हैं। बीएसए ने बताया कि वह खुद मंगलवार से स्कूली भवनों का निरीक्षण करने निकलेंगे। बताया कि भौतिक निरीक्षण के दौरान स्कूल भवन की मजबूती, पेयजल, शौचालय, विद्युत, फर्नीचर, दीवारों की रंगाई-पुताई, रैम्प की सुविधा और बच्चों के बैठने की व्यवस्था जैसे सभी बिंदुओं की गहन समीक्षा की जाएगी। पूर्ण रूप स...