बागपत, जुलाई 31 -- राजस्थान के स्कूल में हुए हादसे के बाद बागपत का शिक्षा विभाग अलर्ट हो गया है। डीआईओएस ने जिलेभर के जर्जर स्कूली भवनों में प्रवेश पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है। बागपत में जिला विद्यालय निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत जिले के सभी जर्जर स्कूली भवनों में प्रवेश पर पूर्ण रोक लगा दी गई है। राजस्थान में हुए स्कूली हादसे के बाद यह कदम उठाया गया है। डीआईओएस ने सभी स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि जर्जर इमारतों को बंद किया जाए। जनपद के ऐसे सभी भवनों को चिन्हित कर लिया गया है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन भवनों के चारों ओर नुकीले तारों से तारबंदी की जा रही है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि कोई भी शिक्षक, विद्यार्थी या अभिभावक इन...