गढ़वा, अक्टूबर 3 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। बरडीहा प्रखंड मुख्यालय के सलगा तीन मुहान चौक से लेकर पंचायत भवन तक जाने वाली सड़क जर्जर हो गई है। यह सड़क कल्याण गांव जंगल होते हुए भवनाथपुर जाती है। सड़क की स्थिति इतनी जर्जर और बारिश के कारण हुए कीचड़ की वजह से वाहन से जाने की बात तो दूर पैदल चलना भी मुश्किक है। बारिश के दिनों में करीब चार से छह माह उक्त रास्ते से लोगों का आवागमन बाधित रहता है। उक्त रास्ता को अभी तक न ही स्थानीय विधायक ने बनवाने की कोशिश की न ही सांसद ने ही पहल की। बरडीहा को 2008 में अलग प्रखंड का दर्जा तो मिला लेकिन सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं भी दुरूस्त नहीं हैं। उसके अलावा बिजली, पानी सहित अन्य समस्याओं का दंश प्रखंड के लोग झेल रहे हैं। प्रखंड की आबादी करीब 50 हजार है। लोगों को आरोप है कि अलग प्रखंड के गठन के 17 साल बाद भी विकास ...