औरंगाबाद, सितम्बर 15 -- औरंगाबाद सदर प्रखंड में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर ओरा गांव के समीप रविवार की रात भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हुई। यहां एनएच-19 पर सर्विस रोड में एक हाईवा गाड़ी फंस गई। इसके बाद गाड़ी आगे नहीं बढ़ी और नतीजा वाहनों की लंबी कतार लगी। करीब 10 घंटे तक यहां आवागमन बुरी तरह प्रभावित रहा। इसकी सूचना कई पदाधिकारियों को दी गई लेकिन ना तो कोई पदाधिकारी पहुंचा और ना ही इस दिशा में रात में कार्रवाई हुई। सोमवार की सुबह किसी तरह इस समस्या का समाधान किया गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची। स्थानीय जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार ने बताया कि 14 सितंबर की रात 10:30 बजे एक हाईवा गाड़ी पर अत्यधिक वजन का स्टोन डस्ट लादकर ले जाया जा रहा था। सर्विस लेन काफी खराब और जर्जर हालत में है। दोनों तरफ केवल गड्ढे ही गड्ढे हैं। इसकी म...