हापुड़, अप्रैल 19 -- जर्जर सडक़ में गड्ढों की भरमार होने से आए दिन हादसे होने के बाद भी एनएचएआई द्वारा कोई सुध न लिए जाने के विरोध में भाकियू कार्यकर्ताओं की भीड़ मेरठ रोड पर जाम लगाकर धरने पर बैठ गई, हालांकि मौके पर आए अधिकारियों द्वारा भरोसा देने पर धरना समाप्त कर दिया गया। भाकियू संघर्ष के सैकड़ों कार्यकर्ता शुक्रवार की सुबह गढ़ क्षेत्र के गांव लोदीपुर सोबन में राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत गुर्जर के अहाते में एकत्र हुए। जो वहां से राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत राष्ट्रीय महासचिव चेयरमैन कृष्णवीर गब्बर, जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रधान, युवा प्रदेश अध्यक्ष नितेश पंडित, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष साजिद मूछ, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जावेद, यूनुस चिंगारा और तहसील अध्यक्ष कदीर माहेगीर के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में...