पूर्णिया, नवम्बर 23 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। महावीर साह के दुकान के आगे जलालगढ़ जाने वाली मुख्य सड़क का मोड़ इस समय हादसों का अड्डा बन गया है। करीब 300 मीटर लंबा हिस्सा पूरी तरह टूट चुका है। सड़क का एक किनारा धंस गया है और जगह-जगह गहरे गड्ढों ने लोगों की राह मुश्किल कर दी है। पैदल चलने वालों के लिए यह रास्ता रोज का डर बन गया है। बुजुर्ग तो इस मार्ग पर चल भी नहीं पाते। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पंचायत में कई वर्ष पहले जिस सड़क का निर्माण हुआ था, वह शुरुआत से ही कमजोर साबित हुई। बनने के थोड़े ही समय बाद दरारें दिखने लगीं और संवेदक ने मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया। अब हालत यह है कि टोटो और टेंपो चालकों को हर दिन जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ता है। इस सड़क से रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं। यही मार्ग जलालगढ़ की दक्षिणी रेलवे गुमटी और सौंठा ...