गौरीगंज, जनवरी 30 -- अमेठी। संग्रामपुर विकासखंड के अंतर्गत बनवीरपुर धौरहरा मार्ग की हालत खराब है। सड़क पर बोल्डर बाहर आ गये हैं। जिससे यात्री हलाकान हो रहे हैं।खराब सड़क का फायदा चोर उचक्के उठा रहे हैं। बनवीरपुर ग्राम पंचायत के छाछा धौरहरा बनबीरपुर शंकर गढ़ भावलपुर मौहरिया बघौरा आदि ग्राम पंचायत के हजारों ग्रामीण प्रतिदिन इस सड़क से होकर अंतू तथा शंकरगढ़ बाजार जाते हैं। रात में यह सड़क आने जाने वालों के लिए खतरनाक साबित हो रही है। दो पहिया वाहन चालक आए दिन गिरते रहते हैं। वहीं पर वाहन भी क्षतिग्रस्त होते रहते हैं। इन गांवों के पास ही रेलवे स्टेशन अंतू है। जहां प्रतिदिन हजारों लोग रेल गाड़ी से यात्रा करने जाते हैं। जिन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विभागीय अधिकारी कागजों में इसकी मरम्मत करवा देते हैं। चोरी की घटनाएं भी हो रही सड़क ...