गौरीगंज, मई 11 -- अमेठी। तहसील अमेठी के अंतर्गत बारामासी बाजार से रामनगर बाजार तक जाने वाली मुख्य सड़क से पूरे बोधन धामराव गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। सड़क की बदहाल स्थिति के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क न केवल आस-पास के कई गांवों को जोड़ती है, बल्कि इसी मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं भी सफर करते हैं। टूटी-फूटी सड़क के कारण आए दिन छात्र और राहगीर चोटिल होते हैं। कई बार दोपहिया वाहन सवार गिर कर घायल हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने सड़क को बनाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...