गोड्डा, फरवरी 28 -- बसंतराय। बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर मोड़ से साहपुर गांव तक जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर हालत हो गया है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया की इस जर्जर सड़क पर गुजरने वाले राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां की बड़ी आबादी को बसंतराय प्रखंड मुख्यालय पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और गिट्टी निकली हुई है। जिससे साइकिल व बाइक सवार व्यक्तियों को काफी कठिनाइयां होती है। लोगों को प्रत्येक दिन प्रखंड मुख्यालय तथा बाजार आने जाने के लिए इसी सड़क से आना जाना पड़ता है। कई किसान सब्जियां लेकर बाजार इसी रास्ते से आते-जाते हैं। इसके अलावा इस सड़क पर पैदल चलने वालों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। सड़क की हालत बद से बदतर होती जा रही है। बिशनपुर मोड़ से शाहप...