मोतिहारी, मई 26 -- शहर के वार्ड नंबर - 04 अंतर्गत बंजरिया बाबू टोला मोहल्ले में कई गलियां हैं। प्रत्येक गली के लोगाें की अपनी-अपनी समस्याएं हैं। लोगों ने कहा कि नाले की निकासी नहीं है। इससे नाला सालों भर जाम रहता है। इस कारण नाले की समुचित सफाई नहीं हो पाती है। बेमौसम बारिश में भी सड़क पर नाले का पानी जमा हो जाता है। लोगों ने कहा कि स्ट्रीट लाइट लंबे समय से खराब है। नया स्ट्रीट लाइट नहीं लगाया जा रहा है। पुरानी स्ट्रीट लाइट की जगह एलईडी बल्ब से काम चलाया जा रहा है। नगर निगम में शामिल होने का कोई लाभ नहीं है। बंजरिया बाबु टोला मोहल्ला के भरत पंडित, शैलेश पटेल, अनिल मेहता, सुजय पंडित, संजीव कुमार, अमन कुमार राज, सतीश टंडन, हिरामुनी देवी आदि ने कहा कि इस वार्ड की गलियों में अलग-अलग समस्या है। इस मोहल्ले में लगभग 2000 आबादी है। यहां नागरिक सु...