औरंगाबाद, जून 24 -- ओबरा प्रखंड के एनएच 139 से लोकन बिगहा, महुआ बिगहा, मनोरा दरगाह और बुद्ध भगवान स्थल को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है। परेशानी को लेकर लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। बारिश के मौसम में इस सड़क पर आवागमन लगभग असंभव हो जाता है। यह सड़क कई गांवों और धार्मिक स्थलों को जोड़ती है, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण यह पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। ग्रामीण जनेश्वर सिंह, जयेंद्र सिंह, शिवनंदन यादव, रामनरेश सिंह, धीरेंद्र सिंह, अजीत पटेल, मिथलेश शर्मा, रामकिशोर सिंह, अमर साव, मनोज यादव, त्रिभुवन पटेल, रविश पटेल, पवन पटेल, गिरजा शर्मा, अर्जुन साव, अजय पासवान, सरपंच प्रतिनिधि संतोष कुमार शर्मा आदि ने बताया कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों के कारण पैदल चलना भी मुश्किल है। स्कूल वैन और बाइक सवारों के लिए दुर्घटना का खतरा ...