गया, जुलाई 2 -- सांव टोल के पास जीटी रोड से वाजिदचक-पिपराही गांव को जोड़ने वाली सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है। बरसात में गड्ढों में पानी भरने से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। करीब बीस साल पहले बनी यह सड़क अब पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। स्थानीय ग्रामीण बिपिन कुमार, छोटू और सुमन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क पथ योजना के तहत सड़क स्वीकृत होने के बावजूद अब तक निर्माण नहीं हुआ। ठेकेदार ने बरसात पूर्व दोनों किनारों को मिट्टी से ऊंचा कर दिया, जिससे पानी सड़क पर ही भर रहा है। स्कूली बच्चों और महिलाओं को सबसे अधिक दिक्कत हो रही है। यह सड़क वाजिदचक, छोटकी सांव, नौकाडीह, पिपराही, करताही, चकजलपा जैसे दर्जनों गांवों के लिए मुख्य संपर्क मार्ग है। राजद विधायक मंजू अग्रवाल ने कहा कि सड़क स्वीकृत है, कुछ कार्य भी शुरू हुआ है और बरसात के भ...