कानपुर, जनवरी 24 -- चकेरी। जाजमऊ में केडीए चौराहे से गल्ला गोदाम तक सड़क खोद कर छोड़ देने से जर्जर हालत में हो गई है। साथ ही सीवर लाइन चोक होने से गंदा पानी भी सड़क पर भरा हुआ है। शनिवार को एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक चुटहिल हो गया। केडीए चौराहे से गल्ला गोदाम रोड पूरी जर्जर हालत में है। इस सड़क को सीएम ग्रिड योजना के तहत पाइपलाइन डालने के लिए कुछ माह पहले खोदा गया था। इसके चलते पूरी सड़क जर्जर हो गई है। इलाके के अनवार हुसैन, रहमान, जुनैब समेत आदि ने बताया कि सीवर लाइन चोक होने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। शनिवार तड़के बारिश होने से पूरी सड़क में फिसलन हो गई है। ताड़बगिया निवासी ई-रिक्शा चालक सुरेंद्र सवारी लेने के लिए डिफेंस कॉलोनी जा रहे थे, तभी जर्जर सड़क और पानी भरा होने से ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। ई-रि...