सिद्धार्थ, नवम्बर 24 -- डुमरियागंज। हिन्दुस्तान संवाद डुमरियागंज क्षेत्र के ग्राम कुसहटा मोड़ से प्राथमिक विद्यालय परसा हुसैन को जाने वाली लगभग एक किमी सड़क जर्जर हो गई है। शिकायत के बावजूद जिम्मेदार इस समस्या के समाधान पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे आवागमन में लगभग आधा दर्जन गांव के राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों ने रोष जताते हुए सड़क निर्माण कराने मांग की है। क्षेत्र के सहजराम यादव, आबिद हुसैन, मेवालाल , महताब, रक्षाराम चौबे, सुखपाल, सुनील कुमार, विवेक का कहना है कि बैदौला बांसी मार्ग पर स्थित कुसहटा गांव के मोड़ से निकलने वाली सड़क परसा हुसैन के प्राथमिक विद्यालय तक जाती है। लगभग एक किमी सड़क की गिट्टियां उखड़ने से जगह-जगह गड्ढे बन गए है। इस मार्ग का प्रयोग प्रतिदिन टिकरिया, कठौतिया आलम, सेखुई, कोरईभारी आदि गांव के लोग करत...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.