मधुबनी, अप्रैल 25 -- मधुबनी । मधुबनी शहर के वार्ड 10 के लोग वर्षों से परेशानियों के बीच रहने को विवश हैं। क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की घोर कमी ने लोगों का जनजीवन मुश्किल बना दिया है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में नगर निगम के प्रति भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि वर्षों से समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं और जनप्रतिनिधियों से लेकर निगम के अधिकारियों तक किसी ने इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। स्थानीय उर्मिला देवी, मालती देवी और कला देवी ने बताया कि वार्ड में नल जल योजना पूरी तरह विफल है। पाइपलाइन बिछाई गई, लेकिन समय रहते उसकी मरम्मत या देखरेख नहीं की गई। परिणामस्वरूप गर्मी के मौसम में जब जलस्तर नीचे चला जाता है, तब नलों से पानी आना बंद हो जाता है। साथ ही, चापाकल से भी पानी नहीं निकलता। लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है...