बगहा, अगस्त 21 -- नगर निगम के काली बाग मंदिर से जमादार टोला, बसंत टोला होते हुए पश्चिमी करगहिया एनएच 727ए तक जाने वाली जर्जर सड़क से आए दिन कोई ना कोई दुर्घटनाएं होती रहती है। 2001 में इस मुख्य सड़क का निर्माण कराया गया था। 24 वर्षों में इस सड़क का जीर्णोद्धार नहीं हो सका है, जबकि यह सड़क बेतिया नगर निगम के बाइपास का काम करती है। सड़क में जगह-जगह एक से डेढ़ फीट गड्ढ़े बन गए हैं। अगल-बगल के घरों से लगभग दो फीट नीचे सड़क है। इससे बरसात के दिनों में जलजमाव से मोहल्ले वासियों को परेशानी होती है। हल्की बारिश में भी यहां जलजमाव हो जातीहै। सड़कों पर एक से दो फीट पानी बहने लगता है। बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को होती है। खुली और टूटी नाली का पानी सड़क पर जम जाता है। जल निकासी की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने के कारण चार महीने तक इस...