मधुबनी, अगस्त 6 -- मधुबनी । नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-12, संतुनगर से लोहरसारी रोड इलाके में कई समस्याएं हैं। यहां की मुख्य सड़क वर्षों से उपेक्षा का शिकार है। सड़क की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि बारिश के मौसम में यहां चलना लोगों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता। यह मार्ग शहर के सबसे व्यस्त रास्तों में से एक है, जिससे प्रतिदिन हज़ारों लोग बाइक, ऑटो और चारपहिया वाहनों से गुजरते हैं। बारिश के कारण सड़क पर जलभराव हो जाता है, जिससे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को आवागमन में भारी कठिनाई होती है। गंदा पानी और उसमें पनपते मच्छर बीमारियों का खतरा बढ़ा रहे हैं। आए दिन बाइक व ऑटो सवार गड्ढों में फंसकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। संतुनगर से लोहरसारी रोड के इलाके के लोग जर्जर सड़क, नाला नहीं होने, पेयजल की समस्याओं को लेकर नगर निगम के कार्यों पर ...