समस्तीपुर, मई 5 -- समस्तीपुर। नगर निगम के वार्ड-5 स्थित महात्मा गांधी गली के आधा दर्जन मोहल्लों में कई समस्याएं हैं। यहां की पांच हजार आबादी टैक्स देने के बावजूद समस्याएं झेलने को विवश है। मोहल्ले के अधिकतर घरों में नल-जल का कनेक्शन नहीं दिया गया है। इस कारण लोगों को पानी खरीदकर पीना पड़ता है। वहीं मोहल्ले की सड़कों पर अब तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है। इस कारण रात में कुत्ते राहगीरों को परेशान करते हैं। यहां नियमित रूप से सफाई की व्यवस्था भी नगर निगम नहीं करा पा रहा है। लोगों का कहना है कि बारिश से पहले नाले का निर्माण नहीं हुआ तो फिर से जलजमाव झेलना पड़ेगा। नगर निगम का वार्ड-5 नगर निगम का नया वार्ड है। इसमें महात्मा गली, मुसहरटोली, शिवपुरी, पासवान मोहल्ले समेत आधा दर्जन मोहल्ले आते हैं। पहले ये सभी मोहल्ले समस्तीपुर प्रखंड की मुसापुर पंचाय...