संतकबीरनगर, सितम्बर 17 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा तहसील क्षेत्र के हैंसर ब्लाक अंतर्गत संठी गांव के ग्रामीण जर्जर सड़क व कीचड़ से सनी गांव की गलियों से परेशान हैं। जबकि यहां के जनप्रतिनिधियों के कद से इस गांव के सुविकसित होने का आभास होता है। लेकिन यहां की हालत बदहाल है। गांव की गलियों में कीचड़ भरे रास्ते से लोगों को सफर तय करना पड़ता है। सुविधाएं न होने से आधी से अधिक आबादी विकास से है कोसों दूर है। इससे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। गांव में शुद्ध पेयजल की हालत बदहाल है। दो सफाईकर्मी की तैनाती के बाद भी सफाई व्यवस्था बदहाल है। ग्राम पंचायत संठी हैंसर ब्लाक की प्रमुख कालिंदी चौहान का मायका व धनघटा विधायक गणेश चौहान की ससुराल है। दोनों जनप्रतिनिधियों के महत्वपूर्ण पद पर होने से ग्रामीणों को अपेक्षाएं भी है...