गुमला, अगस्त 2 -- बसिया प्रतिनिधि बसिया प्रखंड के साकेया से किंदिरकेला तक करीब सात किमी लंबी सड़क पिछले 12 वर्षों से जर्जर हालत में है। यह सड़क रांची-सिमडेगा मुख्य मार्ग से जुड़ती है और साकेया, पहाड़टोली, पतराटोली, कुरडेग जैसे गांवों सहित प्रसिद्ध धनसिंहटोली जलप्रपात पर्यटक स्थल को जोड़ती है।ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। जगह-जगह गड्ढे,उखड़े पत्थर और बारिश में जल जमाव दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। मरीजों को अस्पताल पहुंचाना चुनौती बन चुका है।वहीं विद्यार्थियों को स्कूल-कॉलेज जाने में परेशानी हो रही है।किसानों और मछली पालकों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है,क्योंकि वे अपनी उपज समय पर बाजार नहीं पहुंचा पा रहे। एक वैकल्पिक कच्चा रास्ता जंगल से होकर जाता है,जो बारिश में कीचड़ से बंद ...