रांची, मई 31 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक ने कांके विधायक सुरेश बैठा को जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर अवगत कराया है। मोनू ने विधायक को बताया कि बैंक चौक से फैक्ट्री होते हुए बाजारटांड़ तक जाने वाले मुख्य मार्ग की दयनीय स्थिति की ओर आकर्षित किया। इस मार्ग पर जलजमाव, गड्ढों और दुर्घटना के खतरे के कारण आम नागरिकों और स्कूली बच्चों के आवागमन में गंभीर व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। मोनू रजक ने जोर देकर कहा कि इस मार्ग का तत्काल नवीनीकरण आवश्यक है। उन्होंने मार्ग के दोनों ओर नालियों के निर्माण और सड़क की मरम्मत कराने की मांग की, ताकि जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान हो सके और दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि यह मार्ग दर्जनों स्कूलों से जुड़ा हुआ है, जिससे प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं गुजरते है...