सिमडेगा, फरवरी 15 -- केरसई, प्रतिनिधि। प्रखंड के किनकेल पंचायत स्थित कराईगुड़ा से होकर बेतमा, बाकीकोना जाने वाली सड़क इन दिनों काफी जर्जर हो गई है। सड़क में बड़े बड़े बोल्‍डर निकल आए हैं। बोल्‍डर निकल आने से इस सड़क पर से चलना मुश्किल हो गया है। इन दिनों इस सड़क पर से गुजरना जोखिम भरा साबित हो रहा है। जर्जर सड़क के कारण राहगीरों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों और छोटे-बड़े वाहनों के लिए सड़क पर चलना बेहद मुश्किल हो रहा है। जर्जर सड़क में कई बार लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। वहीं बाईक, साईकिल भी जर्जर सड़क के कारण खराब होते रहती है। बरसात के दिनों में तो सड़क इतनी अधिक खराब हो जाती है कि इस सड़क से चलना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में हालात और भी गंभीर हो जाते हैं।...