धनबाद, जुलाई 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जिले का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की जर्जर हो चुकी मुख्य सड़क मरीजों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इसमें नाली और बरसात का गंदा पानी भरा रहता है। इलाज के लिए आनेवाले मरीजों को इसी सड़क पर हिचकोले खाते हुए अस्पताल तक पहुंचना पड़ता है। इसके कारण एंबुलेंस से लेकर आम मरीजों तक को अस्पताल पहुंचने में भारी दिक्कत हो रही है। हर दिन मरीजों की इस स्थिति को देखने के बावजूद प्रबंधन के स्तर पर कोई पहल नहीं हो रही है। अस्पताल की ओर जानेवाली मुख्य सड़क इस कदर खराब है कि उस पर चलना भी जोखिम भरा हो गया है। एंबुलेंस जब गंभीर मरीजों को लेकर पहुंचती है तो कई बार गड्ढों और जाम की वजह से उसमें देरी हो जाती है। यह स्थिति किसी भी आपातकालीन सेवा के ल...