मोतिहारी, नवम्बर 1 -- पताही, निसं। पताही प्रखंड मुख्यालय से दर्जनों गावों और शिवहर तथा सीतामढ़ी जिला को जोड़ने वाली मुख्य सड़क कई वर्षो से जर्जर है। पर इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। पताही झंडा चौक से नन्हकार गांव, सुगापीपर, कोदरिया होकर शिवहर जाने वाली सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है। जबकि इस मार्ग से प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्रामीण प्रतिदिन प्रखंड मुख्यालय आते जाते हैं। सड़क की जर्जर अवस्था से क्षेत्र के लोग और वाहन चालकों में काफ़ी आक्रोश भी है। ज्ञात हो कि विगत वर्ष 2020 में करोड़ों रुपये खर्च कर इस सड़क का निर्माण हुआ था। जिसके बाद पताही झंडा चौक से सूगापीपर होते हुए शिवहर सीतामढ़ी जिला तक लोग इस सड़क से काफ़ी सुगम तरीके से सफर कर अपने गंतव्य तक पहुंच जाते थे। लेकिन अब इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिससे ...