रांची, जुलाई 22 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार-कोयलांचल क्षेत्र में बचरा से राय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है। यह सड़क सीसीएल के कमांड एरिया में आती है, बावजूद इसके सीसीएल के सिविल विभाग द्वारा इसे लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। सड़क की खराब स्थिति से नाराज झारखंड कोलियरी लेबर मोर्चा (जेकेएलएम) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अनोखे तरीके से विरोध जताया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने आरसीएम साइडिंग के समीप सड़क पर बने कीचड़युक्त गड्ढों में धान की रोपाई कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पूर्व में इस सड़क का निर्माण सीसीएल द्वारा ही कराया गया था, लेकिन आज विभाग की लापरवाही के कारण यह सड़क पूरी तरह बदहाल हो चुकी है। बचरा पेट्रोल पंप से राय स्वामी चौक तक की सड़क पर गहरे गड्ढे, कीचड़ और जलजमाव के कारण आवागमन अत्...