मधुबनी, जून 20 -- मधुबनी। मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 और 24 में स्थित धोबी टोला मोहल्ला से बाटा चौक तक जाने वाली सड़क बदहाल है। यह मार्ग शहर के कई प्रमुख बाजारों को जोड़ता है। प्रतिदिन सैकड़ों लोग इस रास्ते से आना-जाना करते हैं। इसके बावजूद, वर्षों से यह सड़क जर्जर है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढों की भरमार है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है। बरसात के दिनों में हालात और भी भयावह हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार नगर निगम से सड़क मरम्मत की मांग की, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। स्थानीय फ़जले अहमद बताते हैं कि सड़क की जर्जर स्थिति और जलजमाव को देख बारिश के मौसम में लोगो को घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। महिलाएं और बच्चे इससे अधिक प्रभावित हैं। बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाई होती है। कई बार बाज़ार ...