मधुबनी, जून 16 -- मधुबनी । मधुबनी शहर के महारानी पेट्रोल पंप इलाके के लोग वर्षों से मूलभूत सुविधाओं से दूर हैं। जर्जर सड़कों की समस्या सबसे बड़ी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस इलाके से कुछ ही दूरी पर सांसद, विधायक आदि का आवास है, लेकिन किसी ने इन समस्याओं के समाधान के लिए कभी कोई पहल नहीं की। स्थानीय प्रकाश कुमार, महेश कुमार बताते हैं कि बारिश में इस इलाके की सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती हैं। सड़क पर जलजमाव की वजह से महीनों तक स्थानीय लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो स्कूल जाते समय बच्चे सड़क पर गंदे पानी के जमाव और सड़क पर बने गड्ढे में फिसल कर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। स्थानीय निवासी ने बताया कि इलाके की सड़के जर्जर होने की वजह से ...