पीलीभीत, मई 26 -- बरखेड़ा, संवाददाता। जर्जर सड़क से गुजरने वाले राहगीर कई साल से दर्द झेल रहे हैं। प्रशासन की ओर से अब इस सड़क की मरम्मत को लेकर गंभीरता जरूर दिखाई गई, मगर भ्रष्टाचार का खिलवाड़ शुरू होने से राहगीरों के दर्द पर यह मरम्मत कार्य बेमालूम साबित हो रहा है। सड़क भी पूरी तरह उखड़ चुकी है। हिन्दुस्तान संवाद के दौरान क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि सड़क का परमानेंट इलाज होना चाहिए ताकि आने-जाने में असुविधा न हो। पीलीभीत-बीसलपुर हाईवे से पतरासा कुंवरपुर होते हुए मुड़िया और कबूलपुर को जाने वाली यह सड़क करीब आठ किलोमीटर लंबी है। यह सड़क दर्जनों गांव के लोगों का मुख्य रास्ता है। पिछले करीब 15 साल से यह सड़क पूरी तरह उखड़ने के बाद जर्जर हो चुकी है। चौपहिया वाहन से लेकर बाइक सवार राहगीरों को काफी दिक्कत होती है। ग्रामीणों ने कई बार इस सड़क क...