सिद्धार्थ, फरवरी 20 -- भवानीगंज। क्षेत्र के लटिया चौराहे से लोनियाडीह, पथरपुरवा होते हुए बनकटी को को जोड़ने वाली सड़क बदहाल हो गई है। सड़क की गिट्टियां उखड़ गईं हैं। इससे राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के गड्ढों में फंसकर आए दिन वाहन सवार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। बलरामपुर चीनी मिल के बनकटी गन्ना क्रय केंद्र से गन्ना लदे ट्रक भी इसी रास्ते से गुजरते हैं बावजूद इसके जिम्मेदार सड़क की मरम्मत कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। क्षेत्र के सुरेश, कमलेश, सलमान, अयूब खान व समीउल्ला ने बताया कि करीब चार वर्ष पूर्व सड़क की मरम्मत कराई गई थी। इसके बाद से सड़क का कोई पुरसा हाल नहीं है। इस मार्ग से करीब आधा दर्जन गांव के लोगों का आवागमन प्रतिदिन होता है। मरम्मत के अभाव में सड़क गड्ढों में तब्दील हो गया है। इससे लोगों क...