सिद्धार्थ, अगस्त 4 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के रेहरा गांव के नहर पुल से जखौली गांव तक जाने वाली दो किमी सड़क जर्जर हो गई है। इस पर आवागमन में राहगीरों को परेशानी हो रही है। विभागीय अधिकारियों से शिकायत के बावजूद जिम्मेदार अंजान बने हुए है। इससे क्षेत्रीय लोगों में रोष है। क्षेत्र के सरवर हुसैन, शेष राम यादव, मुख्तार काजी, रमन श्रीवास्तव, सूरज श्रीवास्तव, अनमोल श्रीवास्तव, परवेज अहमद आदि का कहना कि रेहरा नहर पुल से जखौली गांव को जोड़ने वाली लगभग दो किमी सड़क ख़राब हो गई है। वर्तमान में हालत यह है कि सड़क की गिट्टियां उखड़ गई हैं और उसमें जगह-जगह बने छोटे बड़े गड्ढे में बारिश का पानी जमा होने से परेशानी उठानी पड़ रही है। इस सड़क से खौली, अरनी, तिलगडिया, बभनी के लोगों को आवागमन करते समय गड्ढों का अंदाजा न लगा पाने के कारण क...