सिद्धार्थ, अक्टूबर 13 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज-चंद्रदीप घाट मार्ग से बिथरिया होकर मन्नीजोत की ओर जाने वाली सड़क इन दिनों जर्जर होकर गड्ढायुक्त हो चुकी है। इस पर आवागमन करने में लोगों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है।‌ इस सड़क पर आए दिन वाहन फंस जाते हैं, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इससे लोग देर तक जाम से जूझते रहे। लोगों का आरोप है कि सड़क मरम्मत के लिए शिकायत के बावजूद जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं। क्षेत्र के मलिक मुमताज, महेन्द्र, अब्दुल हन्नान, संजीव कुमार आदि का कहना है कि डुमरियागंज-चंद्रदीप घाट मार्ग से बिथरिया होकर भरवठिया, तेनुई, देवरिया, मन्नीजोत व भनवापुर आदि स्थानों की ओर जाने वाली सड़क की हालत बिथरिया पुल तक बेहद खराब है। बिथरिया तिराहे से पुल तक करीब दो किमी लंबी सड़क पर तमाम गड्ढे हैं। लोगों ...