जौनपुर, मार्च 3 -- केराकत हिंदुस्तान संवाद। नगर में सरायबीरू चौराहे से नरहन रामलीला स्टेज तक की 200 मीटर लंबी सड़क बदहाली का शिकार हो गई है। इस सड़क की मरम्मत को लेकर स्थानीय नागरिक, व्यापारी और ट्रांसपोर्ट संचालक लंबे समय से परेशान हैं। यह मार्ग नगर का मुख्य व्यापारिक केंद्र है, जहां से रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं। बावजूद इसके इसकी मरम्मत के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। नागरिकों का कहना है कि इस सड़क की हालत पिछले दस वर्षों से खराब है। 10 साल पहले सड़क पर केवल रंग-रोगन कर दिया गया था, लेकिन एक बरसात के बाद ही यह गड्ढों में तब्दील हो गई। अब स्थिति यह है कि सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गए हैं। इसमें बरसात का पानी भर जाने से वाहन चालकों और राहगीरों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। नरहन क्षेत्र थोक और फुटकर व्यापार का मुख्य...