पटमदा, जुलाई 8 -- पटमदा के बोड़ाम प्रखंड के गौरडीह गांव में एक 9 वर्षीय बच्ची (पूजा महतो) की इलाज के अभाव में मौत हो गई। पेट दर्द से तड़प रही बच्ची को अस्पताल ले जाने के लिए परिजन घंटों प्रयास करते रहे, लेकिन खराब सड़क के कारण एंबुलेंस समेत कोई भी वाहन गांव तक आने को तैयार नहीं हुआ। समय पर इलाज न मिलने से बच्ची ने दम तोड़ दिया। पेनादा गांव निवासी उपमुखिया पूर्ण चंद्र महतो ने बताया कि गोविंद महतो की बेटी पूजा महतो के पेट में दर्द हो रहा था। उसे अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों ने कई वाहन मालिकों को फोन किया, लेकिन कोई भी गाड़ी भेजने को तैयार नहीं हुआ। वाहन चालकों ने खराब सड़क की स्थिति का हवाला देते हुए गाड़ी भेजने से इनकार कर दिया। कुछ ही घंटों में बच्ची ने दम तोड़ दिया। बता दें कि बोड़ाम के चिरूडीह-माधवपुर सड़क की बदहाली अब जानलेवा बनती जा...