मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर। केदारनाथ और साहू रोड के बीच स्थित कल्याणी बाड़ा मोहल्ला बरसों से बदहाल है। करीब 20 साल से सड़क की मरम्मत नहीं हुई है, जबकि आसपास के प्रमुख इलाकों में जाम लगने पर यही वैकल्पिक रास्ता है। मोहल्ले के नाले भी इतने ही पुराने हैं। जगह-जगह उनपर रखे स्लैब टूटे हुए हैं। गंदा पानी बजबजा कर सड़क पर फैलता है। यह हाल तब है, जब जनप्रतिधियों का आवास इसके नजदीक ही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कल्याणी बाड़ा का कल्याण नहीं हो सका। चिंता जतायी कि बरसात सिर पर है और नालों व सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो यहां की छह हजार की आबादी को इस साल भी आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कल्याणी बाड़ा शहर के पुराने मोहल्लों में से एक है। हर तबके के ल...