बलिया, अगस्त 7 -- बिल्थरारोड। ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले जर्जर संपर्क मार्गों पर बरसाती पानी बहने से आवागमन के समय राहगीरों को परेशानी हो रही है। कुंडैल से अखोप जाने वाले सड़क पर गड्ढों की भरमार है। गड्ढों में बरसाती पानी भर जाने से आवागमन संकटपूर्ण बन गया है। सोनाडीह-दोथ मार्ग बरसाती पानी में डूब गया है। बरसात के दिनों में दो-तीन माह तक मार्ग पर आवागमन बंद हो जाता है। इसी तरह मालीपुर-भीमपुरा नहर मार्ग पर जलजमाव के चलते सड़क कई स्थानों पर धंस गई है, जिससे बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद है। इसके अलावा कई ऐसे संपर्क मार्ग हैं, जो अत्यंत खराब हो गए हैं। जर्जर संपर्क मार्गों की मरम्मत या निर्माण की दिशा में शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधि उदासीन बने हुए हैं। इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में रोष गहराने लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...