पाकुड़, जुलाई 4 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। कोल कंपनियों के पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त मनीष कुमार ने गुरुवार को समीक्षा बैठक किया। बैठक में मौजूद कोल कम्पनी के प्रतिनिधियों से उपायुक्त ने जिले में सड़क दुर्घटना, सड़क जाम के समाधान को लेकर कोल कम्पनी के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने हिरणपुर से होकर चलने वाली कोयला गाड़ियों को हिरणपुर से नहीं ले जाने का निर्देश दिया गया। चालकों द्वारा ट्रक चलाते समय ओवर स्पीड, ओवर टेक नहीं किया जाए। ट्रकों में क्षमता से अधिक कोयले का परिवहन नहीं किया जाए एवं ट्रक के डाला में अतिरिक्त पटरा या ऐंगल नहीं लगाया जाए। सभी ट्रकों में रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नंबर प्लेट निश्चित रूप से लगा होना चाहिए। कोयला परिवहन करने वाले ट्रकों को त्रिपाल से ढका होना चाहिए। बैठक में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथ...