मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुशहरी, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के द्वारिकानगर चौक से बिन्दा गांव तक जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग जाम कर दिया। करीब चार घंटे तक सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सड़क जाम की सूचना पर पूर्व विधायक सह भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष बेबी कुमारी मौके पर पहुंची। वे भी ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गईं। उन्होंने डीएम सुब्रत कुमार सेन और ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात की। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क में जगह-जगह गड्ढे हैं। इस कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। स्थानीय नेता और पदाधिकारियों से कई बार सड़क निर्माण की मांग की गई, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इधर, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय...