घाटशिला, दिसम्बर 3 -- घाटशिला। जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी से बुधवार को मुलाकात किया एवं जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सड़कों का निर्माण सेन्ट्रल रोड फंड से करवाने को लेकर केंद्रीय मंत्री से चर्चा किया । इस मौके पर सांसद ने कहा कि उनके क्षेत्र में सड़कों की स्थिति अत्यत जर्जर है एवं यह उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। जनहित में इसका निर्माण करवाना अंत्यंत आवश्यक है। सांसद ने इस दौरान पूर्वी सिंहभूम जिला अन्तर्गत एन एच-6 कालियाडिंगा से चित्रेश्वर, रांगुनिया, कुम्हारडुबी होते हुए एन एच-6 जगन्नाथपुर पश्चिम बंगाल सीमा तक पथ निर्माण। पूर्वी सिंहभूम जिला अन्तर्गत एनएच-18 महेशपुर से ज्योति पहाड़ी पुलिया, जामबनी, आंगारपाडा, आदिवासी टोला होते हुए ...