सीवान, सितम्बर 11 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मस्थान पंचायत के ब्रह्मस्थान गांव में मुख्य सड़क से गांव तक जाने वाली जर्जर सड़क का निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीण रिटायर्ड हेडमास्टर नंदकिशोर सिंह ने बताया कि यह सड़क करीब एक हजार से अधिक आबादी वाली बस्ती वालों के लिए लाइफ लाइन है। लेकिन इस सड़क के निर्माण के लिए किसी भी प्रतिनिधि द्वारा पहल नहीं किए जाने से इसकी स्थिति जर्जर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि यह सड़क बाबा चिमनी से कन्या प्राइमरी स्कूल तक करीब डेढ़ किलोमीटर तक लंबी है। यह सड़क दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा, अति पिछड़ा तथा सामान्य वर्ग के लोगों की बस्ती से होकर गुजरती है। ग्रामीणों ने बताया कि चाहे पंचायत प्रतिनिधि हों या अन्य जनप्रतिनि...