बेगुसराय, जून 6 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के पहसारा पूर्वी पंचायत को रजाकपुर से जोड़ने वाली लगभग 2.850 किलोमीटर जर्जर सड़क के निर्माण कार्य प्रारंभ होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी है। यह पथ वर्षों से जर्जर था। सड़क के साथ पुलिया का भी निर्माण शुरू हो गया है। इस सड़क के निर्माण हो जाने से पहसारा पूर्वी के साथ साथ गढ़पुरा एवं बखरी प्रखंड के विभिन्न गांवों के लोगों को यात्रा में सुविधा होगी। यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क संपर्क योजना से बन रही है। बताया गया है कि 13.85 करोड़ की लागत से यह सड़क बनेगी। पहसारा पूर्वी पंचायत के मुखिया दिनेश यादव, सरपंच संजीव यादव, रजाकपुर पंचायत की मुखिया श्वेता भारती, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार, उपप्रमुख नन्द किशोर पासवान, सरपंच प्रतिनिधि शिव नन्दन पासवान, रजाकपुर पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार, पूर्व म...