हापुड़, जुलाई 6 -- गांव खेड़ा की मुख्य सड़क जर्जर हाल में पड़ी है। जिससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण संघ भारत के सदस्य ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर निर्माण कराने की मांग की है। राम भरोसे तोमर ने कहा कि काफी सालों से कांवड़ के दौरान हजारों शिवभक्त इस मार्ग से गंगा जल लेकर अपने गंतव्यों को जाते है। जल निगम ने पाइप लाइन डालने के बाद सड़क को जर्जर हाल में छोड़ दिया है। जिससे ग्रामीणों समेत अन्य लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि इस सड़क से स्कूली बच्चे निकलते है। काफी बार वो गिरकर घायल हो गए है। उन्होंने जल्द ही सड़क के निर्माण कराने की मांग की है। जिससे ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके और शिवभक्तों को यात्रा के दौरान परेशानी न हो सके।...