हापुड़, अगस्त 26 -- गांव डूहरी के ग्रामीणों ने मंगलवार को जर्जर सड़क का दोबारा निर्माण कराने की मांग को लेकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि एक महीना पूर्व सड़क का निर्माण कराया गया था। एक महीने में सड़क जर्जर हालत में हो गई है। ग्रामीण बिट्टू तोमर, शाहरुख, बृजेश तोमर ने बताया कि यह गांव का मुख्य मार्ग है। इस मार्ग का ग्रामीण प्रयोग कर आवागमन करते है। काफी समय से मुख्य सड़क जर्जर हाल में थी। काफी बार शिकायत करने पर एक महीने पूर्व सड़क का निर्माण कराया गया था। उन्होंने बताया कि जर्जर सड़क पर आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दो पहिया वाहन चालक गिर कर गंभीर रूप से घायल हो जाते है। उन्होंने कहा कि दोबारा सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर नवीन तोमर, सुधीर तोमर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...