गाज़ियाबाद, फरवरी 25 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा और वैशाली में लोग सेंट्रल वर्ज जर्जर होने और क्षतिग्रस्त सड़क के कारण परेशान हो रहे हैं। वसुंधरा में कई जगहों पर सेंट्रल वर्ज जर्जर पड़ा है। इस कारण हादसे का खतरा बढ़ रहा है। कई दोपहिया वाहन चालक इस कारण गिरकर चोटिल हो गए। वहीं वैशाली में यूपी गेट पुलिस चौकी के पास जर्जर मार्ग से हादसा होने का डर बना हुआ है। वसुंधरा सेक्टर 15 में राहुल चौक व अग्रसेन चौक से लेकर अटल चौक तक जाने वाली सड़क पर सेंट्रल वर्ज जर्जर हालत में है। वर्ज के साथ लगे पत्थरों के ब्लॉक टूटकर सड़कों पर गिर रहे हैं। कहीं वाहन की टक्कर लगने से पत्थर सड़क पर गिर गए तो कहीं जर्जर हालत के कारण क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। वसुंधरा सेक्टर 15 की शिखर एंक्लेव सोसाइटी में रहने वाले संदीप गुप्ता का कहना है कि पास में ही नगर निगम का जोनल कार्य...