मोतिहारी, अप्रैल 18 -- नगर निगम के बैरिया बनकट वार्ड 41 स्थित अनुसूचित जाति बस्ती में 45 परिवारों के करीब तीन सौ लोग निवास करते हैं। बनकट के नगर निगम में शामिल होने के बाद बस्ती के लोगों में विकास की उम्मीद जगी थी मगर निगम में शामिल होने के तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद इस बस्ती तक विकास की किरण नहीं पहुंच पायी है। बस्ती के लोग पक्की सड़क, शुद्ध पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्ट्रीट लाइट व शौचालय की सुविधा से वंचित हैं। बस्ती के मुन्ना कुमार चौधरी, निशू राम, प्रमोद राम, कालीचरण राम, रवन राम, जानकी देवी, लीला देवी, परमशीला देवी, ध्रुपलाल राम व शम्भू चौधरी कहते हैं कि एनएच से लेकर रेलवे लाइन तक करीब एक हजार फीट कच्ची सड़क के किनारे बस्ती के 45 लोगों का घर है। ये लोग पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं। पर आज तक सड़क नहीं बन सकी है। बरसात के मौसम में कच्ची सड़...