मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम प्रशासन की लापरवाही से वार्ड-14 के बालूघाट मोहल्लावासी इन दिनों आवागमन के साथ ही पेयजल की समस्या से भी जूझ रहे हैं। अखाड़ाघाट रोड से मोहल्ले के भीतर प्रवेश करने वाली यह सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। वहीं, पांच दशक पुराना वाटर पंप लोगों की पेयजल की जरूरतों को पूरा करने में हांफ रहा है। निगम के अधिकारी लोगों की इन परेशानियों से अवगत होने के बावजूद आंखें मूंदे हुए हैं। यह हाल तब है जबकि बेहतर यातायात को लेकर करीब छह महीने पहले सड़क बनाने का प्रस्ताव निगम बोर्ड और सशक्त स्थाई समिति की बैठक में पारित हुआ था। अब तक इसको लेकर निविदा की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो सकी है। मोहल्ला निवासी प्रेरित कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए वार्ड पार्षद से लेकर विधायक और सांसद तक को पत्र लिखा जा चु...